Maruti Best Selling Car: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुछ कारें ऐसी हैं जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं. मारुति सुज़ुकी ऑल्टो और स्विफ्ट ऐसी ही कुछ गाड़ियां हैं. बीते महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जिसकी 17,000 से भी ज्यादा यूनिट बिकी हैं. खास बात है कि मारुति स्विफ्ट ने बिक्री के मामले में 29 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. इसी तरह मारुति ब्रेजा और मारुति ईको ने भी 30–30 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की. हालांकि कंपनी की एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री में 30 फ़ीसदी की गिरावट हुई, उसके बावजूद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के मामले में दूसरे पायदान पर रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) है. मारुति वैगनआर की मार्च महीने में 17,305 यूनिट्स बेची गई है. जबकि 1 साल पहले यानी मार्च 2022 में इसकी 24,634 यूनिट बिकी थी. इस तरह इस कार की सेल में सीधा 30 फ़ीसदी की गिरावट हुई है. रोचक बात यह है कि यह मार्च में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.


Maruti Wagonr की कीमत और फीचर्स
मारुति वैगन आर कंपनी के सबसे लोकप्रिय मॉडल में से एक है. इस हैचबैक की कीमतें 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक जाती हैं. ग्राहक 11 अलग-अलग वेरिएंट्स में से इसे चुन सकते हैं. वैगनआर में मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स दोनों शामिल हैं. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, टाटा टियागो और मारुति सुजुकी इग्निस के साथ रहता है.  


वैगनआर में 3 सिलेंडर, 998 सीसी, इंजन मिलता है, जो 89.0 एनएम टॉर्क और 65.71 बीएचपी जेनरेट करता है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार स्पीकर वाले म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग पर ऑडियो और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल पर) मानक के रूप में मिलता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|