How To Increase Tyre Life: हमारी कारों के टायर वाहन के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट्स में से एक हैं. अगर टायर में थोड़ी भी खराबी आ जाए तो यह आपकी जान के लिए भी खतरनाक हो सकता है. यही वजह है कि हमें समय-समय पर टायरों को बदलवाना पड़ता है और इसमें हमारे हजारों रुपये खर्च होते हैं. आपकी कार का माइलेज और परफॉर्मेंस भी काफी हद तक टायरों पर ही निर्भर करती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कार के टायरों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप टायरों की उम्र बढ़ा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. समय-समय पर टायर की जांच करें: टायर को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए अपनी कार के टायरों की नियमित जांच करें. टायर पर कोई दरार आने पर उसे तुरंत बदल दें. टायरों का सही रखरखाव उन्हें बचाने में मदद करता है. 


2. टायरों का ठीक समय पर बदलाव करें: टायरों को नियमित अंतराल पर बदलना चाहिए. अगर आप टायर को घिसते ही रहेंगे तो यह किसी दिन अचानक फट जाएगा और आपको बीच सफर में मदद मंगानी पड़ सकती है. अमूमन बाइक-कार का टायर 40 हजार किलोमीटर तक ही चल पाता है. उसके बाद उसे बदलवा लेने में ही समझदारी होती है.


3. अगर लंबे समय तक खड़ी रहे कार: अगर आपकी कार लंबे समय तक पार्किंग में खड़ी रहती है, तो ध्यान रखें कि हफ्ते में एक दिन कार को थोड़ी दूर जरूर चलाकर लाएं. लगातार लंबे समय तक खड़ी रहने से कार का व्हील पिचक सकता है और इनमें हवा का दवाब भी कम हो सकता है. 


4. एयर प्रेशर का रखें खास ख्याल: आपका टायर उसमें भरे एयर प्रेशर पर भी काफी हद तक निर्भर करता है कि वह कितना चलेगा. अगर टायर में हवा पूरी न भरी हो तो उस पर दबाव ज्यादा पड़ता है और वह जल्दी घिसता है. इसलिए, आपको हर 10-12 दिन में अपनी कार-बाइक के टायर के एयर प्रेशर को चेक करवाते रहना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक चल सके.