Best 150cc bikes in india: भारतीय बाइक बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल्स की होती है. हालांकि अगर आप थोड़ी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक्स चाहते हैं, तो आपके लिए 150 सीसी सेगमेंट सबसे बेस्ट रहेगा. यहां हम आपके लिए सबसे सस्ती 150 सीसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. खास बात है कि लिस्ट की तीसरी बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. होंडा यूनिकॉर्न (कीमत: 1.06 लाख रुपये)
होंडा यूनिकॉर्न बाजार में सबसे सस्ती 150cc मोटरसाइकिल है. इसमें 162.7 सीसी इंजन मिलता है, जो 12.7बीएचपी और 14एनएम का टार्क आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह केवल एक वर्जन में उपलब्ध है. यूनिकॉर्न एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और सिंगल-चैनल ABS से लैस है.


2. यामाहा FZ-FI (कीमत: 1.16 लाख रुपये)
यह एक नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है. यूनिकॉर्न की तरह, FZ-FI भी एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. यह एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भी आती है. बाइक का 149cc इंजन 12.2bhp और 13.3Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें LED हेडलाइट और सिंगल-चैनल ABS के अलावा, इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है


3. बजाज पल्सर 150 (कीमत: 1.17 लाख रुपये)
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. यह अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें सिंगल और डुअल डिस्क ब्रेक ऑप्शन और ABS भी मिलता है. इसमें 149cc का इंजन दिया गया है, जो में 13.8bhp का आउटपुट और 13.25Nm का टार्क है.


4. हीरो एक्सट्रीम 160आर (कीमत: 1.18 लाख रुपये)
यह एक स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल है. इसमें 163cc इंजन मिलता है, जो 15bhp और 14Nm का टार्क पैदा करता है. इस हीरो मोटरसाइकिल का वजन सिर्फ 139.5kg है. यह 4.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.


5. टीवीएस अपाचे RTR 160 (कीमत: 1.19 लाख रुपये)
यह तीन वेरिएंट में आती है. बेस वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आता है. मिड और टॉप वेरिएंट में ट्विन डिस्क और डुअल-चैनल ABS मिलता है. बाइक में स्लिपर क्लच और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, स्पोर्ट और रेन दिए गए हैं. इसका 159.7cc इंजन 15.8bhp और 13.85Nm जेनरेट करता है.