Cheapest 7-Seater Car In India: अगर आप कम बजट होने के कारण मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदने जा रहे हैं लेकिन आपका परिवार बड़ा है तो जरा रुक जाइए क्योंकि इसी बजट में आपको 7-सीटर कार भी मिल सकती है. वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसी प्राइस रेंज में आपको रेनो ट्राइबर मिल सकती है. ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह 7-सीटर कार है. चलिए, इसके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्राइबर में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे थर्ड रो सीट को फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं. ट्राइबर में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, जो 72 पीएस पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज (एआरएआई) देने में सक्षम है. 


फीचर्स की बात करें तो ट्राइबर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसमें 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक तथा फोन कंट्रोल्स मिलते हैं.


इसमें सेकंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते हैं. सेफ्टी के लिए चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर हैं.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स