Sunroof In Cars: अब बड़ी संख्या में कार खरीदारों की मांग होती है कि उन्हें सनरूफ वाली कार चाहिए. लेकिन, कार में सनरूफ होने से उसकी कीमत बढ़ जाती है. सनरूफ वाला वेरिएंट थोड़ा महंगा होता है. लेकिन, अगर आप कोई सस्ती सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो भी आपके पास कई ऑप्शन हैं. हम आपको ऐसी 4 कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो सनरूफ के साथ आती हैं और जिनके बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख रुपये से कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ सोनेट


किया सोनेट की कीमत 7.49 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलते हैं.


हुंडई वेन्यू


हुंडई वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.


टाटा नेक्सन


टाटा नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये से 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.


मारुति सुजुकी ब्रेजा


मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. वेरिएंट के आधार पर इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर