Cheapest Electric Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कीमत बस ₹4.70 लाख, चलेगी 200 KM
PMV EaS-E price in india: यह एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे EaS-E (ईएएस-ई) नाम दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. हालांकि यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए होगी.
PMV electric car launch in india: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) लॉन्च हो गई है. मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric (पीएमवी इलेक्ट्रिक) ने इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. यह एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे EaS-E (ईएएस-ई) नाम दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. हालांकि यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए होगी. लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी को 6000 बुकिंग मिल चुकी है. ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.
साइज में भी सबसे छोटी
यह सबसे सस्ती होने के साथ देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. PMV Eas-E इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 200 किमी तक की रेंज ऑफर करती है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है. PMV Eas-E इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार को मोबाइल फोन के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है.
कार को IP67 रेटिंग के साथ 10 Kwh का लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है. इलेक्ट्रिक कार को PMSM इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 10kw की पावर के साथ 500 Nm का टार्क मिलता है.
PMV का दावा है कि Eas-E इलेक्ट्रिक कार की परिचालन लागत 75 पैसे/किमी से कम है. इस इलेक्ट्रिक कार में ऑन बोर्ड नेविगेशन के साथ क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.कंपनी का दावा है कि स्मार्ट कार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है. कार में हाई स्ट्रेंथ शीट मेटल के साथ एयरबैग और सीटबेल्ट मिलते हैं.ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर