Tata Tiago EV Booking: 21 हजार में बुक होगी देश की सबसे सस्ती Electric Car, आधे घंटे चार्ज में चलेगी 110KM
Tata Tiago EV booking amount: कंपनी ने बताया कि इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस गाड़ी की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 11.79 लाख रुपये तक जाती है.
Tata Tiago EV booking date: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियोगो ईवी (Tata Tiago EV) की बुकिंग से जुड़ी जानकारी आ गई हैं. कंपनी ने बताया कि इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस गाड़ी की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 11.79 लाख रुपये तक जाती है. टियागो ईवी दो बैटरी पैक के साथ आती है. छोटा बैटरी पैक 250KM और बड़ा बैटरी पैक 315KM की रेंज ऑफर करता है. आइए जानते हैं बुकिंग से जुड़ी पूरी डिटेल्स
कब मिलेगी डिलिवरी?
टाटा टियागो ईवी को 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकेगा. बुकिंग के लिए आप किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे अक्टूबर 2022 में प्रमुख शहरों के प्रमुख मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 के आखिरी से शुरू होगी. जबकि गाड़ी की डिलिवरी जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी. समय, तारीख के साथ-साथ वैरिएंट और कलर के हिसाब से डिलीवरी की तारीख तय होगी.
315KM की रेंज
गाड़ी में 24kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज में 315KM की रेंज ऑफर करता है. इसके अलावा एक 19.2kWh बैटरी पैक भी है, जो 250 किमी की अनुमानित रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 5.7 सेकेंड्स में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. लॉन्ग रेंज वर्जन का मोटर 55kW या 74bhp पावर और 115Nm टार्क जनरेट करेगा जबकि कम रेंज वाले वर्जन का मोटर 45kW या 60bhp पावर और 105Nm टार्क जनरेट कर सकता है
आधे घंटे चार्ज में चलेगी 110KM
टाटा मोटर्स इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 4 अलग-अलग चार्जिंग सॉलुशन पेश कर रही है:
1. 15A प्लग प्वाइंट - कहीं भी कभी भी चार्ज करना
2. एक स्टैंडर्ड 3.3kW एसी चार्जर
3. 7.2kW एसी होम फास्ट चार्जर जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 35kms रेंज देता है.
यह 3 घंटे 36 मिनट में वाहन को पूरी तरह चार्ज करने में मदद करता है.
4. डीसी फास्ट चार्जिंग जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 110 किमी की रेंज दे सकती है.
यह केवल 57 मिनट में 10% - 80% चार्ज कर सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर