Citroen Car: सस्ती 7 Seater का इंतजार होगा खत्म! यह कंपनी करने वाली है धमाका, Swift की कीमत में मिलेगी
Upcoming 7 Seater SUV: सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है.
Citroen 7 seater MPV: भारत में एसयूवी और 7 सीटर कारों की डिमांड जबर्दस्त है. इनकी बिक्री सस्ती हैचबैक कारों से भी आगे निकलती जा रही है. फिलहाल सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही C3 हैचबैक पर आधारित दो नए मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में धमाल करने जा रही है.
दरअसल, कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार Citroen C3 है. इसपर आधारित दो कारें भारत में आ रही हैं. इनमें से एक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (eC3) है और दूसरी 7 सीटर SUV होगी. Citroen eC3 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाली है, नई Citroen 7-सीटर एसयूवी को 2023 की दूसरी छमाही में लाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस कार की ज्यादा डिटेल्स:
सिट्रोएन 7-सीटर एसयूवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen की नई 7-सीटर SUV को Renault Triber के मुकाबले पर लाया जाएगा. मारुति स्विफ्ट भी लगभग इसी प्राइस रेंज में आती है. इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Citroen C3 Aircross हो सकता है. सिट्रोएन सी3 से अलग बनाने के लिए इसके डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप असेंबली समेत कुछ बदलाव किए जाएंगे.
पावर के लिए नई SUV में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का मिल सकता है. यही इंजन C3 हैचबैक में भी दिया जाता है. Citroen की 7-सीटर एसयूवी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रूफ रेल्स आदि की पेशकश करेगी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं