Ducati Bikes: डुकाटी ने भारत में Diavel V4 को 25.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई Diavel V4 की डिलीवरी नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के सभी डुकाटी स्टोर्स पर जल्द ही शुरू होने वाली है. Diavel V4 के डिजाइन में पिछले मॉडल के मुकाबले बदला नहीं गया है. इसमें जाना-पहचाना लो-स्लंग स्टांस है, जिसमें थोड़ा आगे की ओर फुटपेग मिलते हैं. इसमें लंबा और चौड़ा हैंडलबार हैं. डुकाटी Diavel V4 को डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में में पेश किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें थोड़ा रिवाइज्ड हेडलैंप क्लस्टर, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, एक तरफ क्वाड-टिप एग्जॉस्ट, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, मस्कुलर 20-लीटर फ्यूल टैंक, बेहतर एयरोडायनेमिक्स के लिए एयर वेंट और 240/45 रियर टायर मिलता है. Diavel V4 फुल-एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, डुकाटी लिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मशीन स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम अलॉय व्हील और 6-एक्सिस आईएमयू इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज सहित कई फीचर्स से लैस है.


इसके इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, क्रूज़ कंट्रोल और पावर लॉन्च जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा, इसमें तीन पावर मोड और चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, टूरिंग, वेट और अर्बन शामिल हैं.


इसमें सबसे बड़ा अपडेट नए वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन के रूप में मिला है, जो पहले से ही पैनिगेल, स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा जैसे अन्य डुकाटी मॉडलों में आता है. यह 1,158cc का चार-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन 10,750rpm पर 166 bhp और 7,500rpm पर 126 Nm आउटपुट देता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स