Electric Two Wheelers Sales In FY2022-23: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, यही कारण है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया व्हीकल्स की बिक्री पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में ढाई गुना बढ़कर 8,46,976 यूनिट पर पहुंच गई. इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वेहिकल (एसएमईवी) ने वित्त वर्ष 2022-23 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिनके अनुसार इस अवधि (FY2022-23) में बिक्री एक साल पहले (FY2021-22) की तुलना में ढाई गुना बढ़ी है. साल 2021-22 में देशभर में 3,27,900 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएमईवी ने विनिर्माताओं से मिले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड वाले 1.2 लाख ई-स्कूटरों की बिक्री हुई है. वहीं, 25 किलोमीटर से अधिक रफ्तार वाले खंड में 7,26,976 वाहनों की बिक्री हुई है. लेकिन, इस तेज बिक्री वृद्धि के बावजूद 31 मार्च को समाप्त हुअ वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की स्वीकार्यता की दर नीति आयोग के लक्ष्य से 25 प्रतिशत से ज्यादा पीछे रही है.


उद्योग संगठन ने कहा कि फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी जारी नहीं किए जाने से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है. एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘बीते वित्त वर्ष में सिर्फ 5% अनुकूलन होने से 30% का अल्पावधि लक्ष्य हासिल कर पाना एक सपना ही लग रहा है. हालांकि, फेम-2 के चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम की पात्रता शर्तों को दो साल तक बढ़ाकर और अप्रैल 2023 से इसे सख्ती से लागू कर चीजों को पटरी पर लाया जा सकता है.’’


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|