Harley Davidson X440 Delivery & Bookings: दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 15 अक्टूबर से हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी शुरू कर दी है. हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल की मेगा डिलिवरी 100 डीलरशिप से शुरू हुई.  इसमें देश के अलग-अलग भागों में हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स शामिल हैं, जहां से शुरुआत में 1,000 हार्ले डेविडसन X440 की डिलीवरी की गई है. बता दें कि हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण राजस्थान के नीमराणा में हीरो मोटोकॉर्प की फैक्‍ट्री में किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग


जुलाई 2023 में लॉन्‍च के बाद से हार्ले-डेविडसन X440 ने भारत में प्रीमियम सेग्मेंट के उपभोक्ताओं को काफी आकर्षित किया है. महज एक महीने के भीतर कंपनी को इस मोटरसाइकिल के लिए 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं. हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “हमने फेस्टिव सीजन के पहले दिन से इस बाइक की डिलिवरी देनी शुरू की है. हमारी कोशिश रहेगी कि अगले चार-महीनों में उन सभी ग्राहकों को डिलिवरी कर दें, जिन्होंने बुकिंग कराई है."


हार्ले-डेविडसन X440 की कीमत


यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स- डेनिम, विविड और एस में उपलब्ध है. बाइक के डेनिम वेरिएंट की कीमत 2,39,500 रुपये, विविड वेरिएंट की कीमत 2,59,500 रुपये और एस वेरिएंट की कीमत 2,79,500 रुपये है. इस कीमत के साथ ही, इसके लिए नई बुकिंग विंडो खुल गई है. दरअसल, कंपनी ने कुछ समय पहले इंट्रोडक्टरी कीमत पर बुकिंग लेनी बंद कर दी थी और अब नई कीमत पर फिर से बुकिंग खोली गई है.


टेस्ट राइड 


अब नए ग्राहक हार्ले-डेविडसन X440 की टेस्ट राइड कर सकते है. हार्ले-डेविडसन के डीलरों और हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा आउटलेट्स पर जाकर इसकी टेस्ट राइड की जा सकती है.