Car Mileage Tips: सर्दियों में इंजन का ठंडा पड़ जाना, इंजन ऑयल का जम जाना, बैटरी का ठीक तरह से काम ना करना आदि माइलेज कम होने के बड़े कारण हैं.
Trending Photos
Car Mileage Tips: सर्दियों में आमतौर पर आपकी पुरानी या नई कार का माइलेज कम हो ही जाता है. वजह है सर्दी में फ्यूल कंजम्प्शन का बढ़ जाना क्योंकि सर्दी के मौसम में कई कारणों के चलते आपकी कर ज्यादा फ्यूल पीने लगती है. इंजन का ठंडा पड़ जाना, इंजन ऑयल का जम जाना, बैटरी का ठीक तरह से काम ना करना आदि कारण इसके पीछे शामिल होते हैं. हालांकि सर्दी के मौसम में अगर आप कार के माइलेज को बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा करने के कुछ जोरदार टिप्स देने जा रहे हैं. इन टिप्स को अपनाकर आप माइलेज में लगभग 20% तक सुधार कर सकते हैं.
1. इंजन को लंबे समय तक न चलाएं (Idling से बचें)
सर्दियों में गाड़ी गर्म करने के लिए लोग इंजन को लंबे समय तक स्टार्ट रख देते हैं. गाड़ी को ज्यादा देर तक गर्म करने की जरूरत नहीं. एक-दो मिनट में ही ड्राइव शुरू करें, क्योंकि ड्राइविंग से इंजन जल्दी गर्म होता है.
2. स्पीड को स्थिर रखें (Consistent Driving)
बार-बार तेज और धीमा करने से ईंधन ज्यादा खर्च होता है. 50-60 किमी/घंटा की स्थिर स्पीड पर गाड़ी चलाने की कोशिश करें. इससे इंजन पर दबाव कम पड़ेगा और माइलेज बढ़ेगा.
3. टायर प्रेशर चेक करें
सर्दियों में टायर का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे रबड़ का घर्षण बढ़ता है और ईंधन ज्यादा खर्च होता है. टायर प्रेशर को कार निर्माता द्वारा सुझाए गए स्तर पर बनाए रखें.
4. अधिक वजन से बचें (Reduce Unnecessary Weight)
कार में ज्यादा वजन रखने से इंजन पर दबाव बढ़ता है और ईंधन की खपत ज्यादा होती है. गाड़ी में गैर-जरूरी सामान हटा दें और केवल जरूरत का सामान रखें.
5. एसी और हीटर का उपयोग सीमित करें
हीटर और एसी का अधिक उपयोग बैटरी और ईंधन पर असर डालता है. केवल जरूरत पड़ने पर ही इनका इस्तेमाल करें. ठंडी हवा में कार की खिड़कियां बंद रखें ताकि ईंधन की खपत कम हो.
6. इंजन ऑयल और फिल्टर बदलें
ठंड के मौसम में गाढ़ा हो चुका इंजन ऑयल इंजन की परफॉर्मेंस पर असर डालता है. ऐसे में कार में लो-विस्कोसिटी (पतला) इंजन ऑयल का उपयोग करें और एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करें.
7. क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करें (Highway पर)
लॉन्ग ट्रिप्स में अस्थिर स्पीड ईंधन की खपत बढ़ा सकती है. हाईवे पर क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करें ताकि गाड़ी एक स्थिर स्पीड पर चले.