Honda Elevate SUV: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में अपनी पहली कॉन्पैक्ट एसयूवी लाने जा रही है. चर्चा है कि इस कार को 6 जून को लॉन्च किया जाना है. कंपनी एक-एक करके नई एसयूवी की डिटेल्स का खुलासा करेगी. बुधवार को कंपनी ने इस एसयूवी के नाम का खुलासा किया है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने बताया है कि इसकी आगामी नई एसयूवी का नाम ‘होंडा एलीवेट’(“Honda Elevate”) होगा. अभी तक इस नाम को लेकर सिर्फ दावे किए जा रहे थे, लेकिन अब कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों के साथ होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई एलीवेट को एक ग्‍लोबल मॉडल के रूप में विकसित किया गया है और यह होंडा की बिलकुल नई मिड-साइज़ एसयूवी है, जिसका वर्ल्‍ड प्रीमियर भारत में अगले महीने होगा. ऑल-न्‍यू एलीवेट जिन्‍दगी में ग्राहकों को आकर्षित करने वाली एक अर्बन एसयूवी के रूप में लाई जाएगी. 



कंपनी ने बताया कि होंडा एलीवेट को होंडा के लाइन-अप में एक नये ग्‍लोबल मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है, ताकि दुनियाभर में एसयूवी की मजबूत मांग को पूरा किया जा सके. भारत होंडा एलीवेट को लॉन्‍च करने वाला पहला बाजार होगा.


इंजन और फीचर्स
होंडा की लॉन्च होने वाली नई एसयूवी, कंपनी की सिटी सेडान के साथ पावरट्रेन साझा करेगी और ग्लोबल डिजाइन के साथ आएगी. इसमें 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड सेटअप भी होगा. हाइब्रिड सेटअप 109bhp पावर और 253Nm टॉर्क प्रदान करता है जबकि सामान्य पेट्रोल यूनिट 121bhp और 145Nm की ताकत देता है. इस एसयूवी में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम जैसी विशेषताएं होंगी. इसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च