Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
Advertisement
trendingNow11650044

Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी

Used car buying: सेकेंड हैंड कार खरीदते समय कई बार ग्राहक को चूना लगा दिया जाता है. हालांकि अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ भी धोखाधड़ी हो, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी

Second hand car: कार खरीदने के लिए सेकेंड हैंड मार्केट एक बेहतरीन विकल्प है. यह कम बजट में कार खरीदने वालों के सपनों को सच कर सकता है. इसके लिए बहुत सारे आउटलेट्स उपलब्ध हैं जो आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूल हैं. आप अपने बजट के अनुसार एक यूज्ड गाड़ी खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ी जागरूकता और ज्ञान की जरूरत होगी. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब आपको सस्ती कार के नाम पर चूना लगा दिया जाता है. इसलिए, हम आपको कुछ सावधानियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगी कि आप एक अच्छी यूज्ड कार खरीद रहे हैं. इन सावधानियों की मदद से आप धोखेबाजों से दूर रहेंगे. 

ऐसे होती है सेकेंड हैंड कार में धोखाखड़ी
आप एक सेकेंड हैंड कार खरीदते समय ही नहीं, बेचते हुए भी धोखे का शिकार हो सकते हैं. नीचे दी गई बातों का यूज़्ड कार खरीदते या बेचते समय ध्यान रखना चाहिए. 

1. ओडोमीटर टैम्परिंग: लोग वाहन के ओडोमीटर से छेड़खानी करके कार की चलने वाली दूरी को बदल देते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि खरीदार समझ न पाए कि कार को कितना इस्तेमाल किया जा चुका है. 

2. चोरी की गाड़ियां: कई बार धोखेबाज़ गाड़ी चोरी करते हैं और इसे फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के साथ बेचते हैं. इस तरह की स्थिति में, गाड़ी के ख़रीदार और जिसकी गाड़ी चोरी हो जाती है, दोनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

3. इंजन: कई बार कार मालिक इस बात की जानकारी नहीं देता कि उनके इंजन में कोई खराबी है. इसलिए कार को खरीदने से पहले अच्छे से चलाकर देख लें. इसके अलावा, बेहतर होगा किसी भरोसे के मैकेनिक से चेक भी करा लें. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news