Honda Cars offers: साल 2022 का आखिरी महीना शुरू हो गया है. ऐसे में गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट का मौका भी आ गया है. जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा इस महीने अपनी कारों पर 72 हजार रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. ग्राहक कंपनी की Honda City से लेकर Honda Jazz, Honda Amaze और Honda WR-V को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस महीने इन मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट का फायदा उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट उपलब्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda WR-V (₹72,340 तक डिस्काउंट)
होंडा इस महीने WR-V के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है. इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 35,340 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके अलावा 20,000 रुपये तक कार एक्सचेंज पर छूट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके अलावा, कंपनी 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.


New Honda City (₹72,145 तक डिस्काउंट)
यह कंपनी की मिड-साइज सेडान है, जिसे अपने कंफर्ट और बड़े केबिन के लिए जाना जाता है. कंपनी 5वीं जेनरेशन होंडा सिटी के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 72,145 रुपये की छूट दे रही है. इसके मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट या 32,145 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, और 20 हजार रुपये की कार एक्सचेंज छूट दी जा रही है. इसके अलावा 7,000 रुपये की होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस का लाभ भी मिल रहा है. 


Honda Amaze (₹43,144 तक डिस्काउंट)
होंडा अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. इस महीने, इसके पेट्रोल वर्जन पर कुल 43,144 रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,144 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज के अलावा 20,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं