Honda Dio 125 Price & Features: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डियो 125 लॉन्च करके अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. ऑल न्यू होंडा डियो 125 को 83,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. एक्टिवा 125 और ग्राज़िया के बाद यह भारत में होंडा का तीसरा 125cc स्कूटर है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. डिलीवरी जल्द ही पूरे शुरू होने की संभावना है. बाजार में डियो 125 का मुकाबला हीरो मेस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, यामाहा रेजेडआर और सुजुकी एवेनिस आदि से होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda Dio 125 के वेरिएंट्स, कीमत और इंजन
नए होंडा डियो 125 को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और स्मार्ट में लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 83,400 रुपये और 91,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.  नई होंडा डियो 125 में 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.19 bhp और 10.4 Nm जनरेट करता है. इसे CVT के साथ जोड़ा गया है. 


Honda Dio 125 के फीचर्स
इसके अलावा, इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट के लिए डुअल आउटलेट मफलर मिलता है. फीचर्स की बात करें तो डियो 125 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा की एच-स्मार्ट की (Key), अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स हैं.


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का बयान
लॉन्च पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “ऑल न्यू 125cc अवतार में, होंडा डियो 125 को विशेष रूप से युवा भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है."


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स