Creta की दुश्मन SUV ग्राहकों को भा गई! लॉन्च से पहले ही ताबड़तोड़ बुकिंग, 4 महीने की वेटिंग
Hyundai Creta Rival: साइज के मामले में यह एसयूवी हुंडई क्रेटा से बड़ी है. इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी और 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है
Honda Elevate Waiting Period: हुंडई क्रेटा लॉन्चिंग के बाद से ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है. इसे टक्कर देने के लिए जल्द ही भारतीय बाजार में Honda Elevate लॉन्च होने वाली है. यह कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी होगी. जापानी ऑटो दिग्गज ने पहले ही बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, एलिवेट एसयूवी को बुकिंग के मामले में ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें तो लॉन्चिंग से पहले ही होंडा एलिवेट एसयूवी का वेटिंग पीरियड 4 महीने पहुंच गया है. होंडा एलिवेट एसयूवी के भारत में सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.
बता दें कि कंपनी ने एलिवेट एसयूवी की बुकिंग जुलाई में शुरू की थी. यह भारत में जापानी कार निर्माता की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों के लिए विकसित किया गया है. होंडा एलिवेट एसयूवी को SV, V, VX, और ZX नामक चार वेरिएंट में पेश करेगी. एलिवेट एसयूवी को 7 सिंगल कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा जिसमें प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल शामिल हैं.
इंजन की बात करें तो एलिवेट एसयूवी को 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यही इंजन होंडा सिटी सेडान में भी दिया जाता है. यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के साथ उपलब्ध है. होंडा ने हाल ही में एलिवेट एसयूवी की फ्यूल इफिशिएंसी आंकड़ों का खुलासा किया है. होंडा का कहना है कि एलिवेट एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किमी प्रति लीटर का माइलेज है जबकि सीवीटी संस्करण 16.92 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा.
डायमेंशन और फीचर्स
साइज के मामले में होंडा एलिवेट एसयूवी हुंडई क्रेटा से बड़ी है. इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी और 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो क्रेटा से लगभग 30 मिमी अधिक है. एलिवेट 458 लीटर का बूट स्पेस भी प्रदान करती है. इसमें ADAS का फीचर भी दिया गया है. यह भारत में एकमात्र मॉडल होने जा रही है जिसे मैनुअल वेरिएंट में भी ADAS दिया जाएगा.