Honda ने चुपके से एक नई बाइक और नया स्कूटर लॉन्च किया, कीमत केवल इतनी
Honda Bikes: हॉर्नेट और डियो के नए रेप्सोल एडिशन में रेगुलर मॉडल के समान ही इंजन है, इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है. फीचर्स भी बरकरार रखे गए हैं.
Honda Hornet 2.0 & Dio 125: होंडा ने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1.40 लाख रुपये और 92,300 रुपये है. ये नए लिमिटेड एडिशन रेप्सोल मॉडल सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे. इन नई पेशकशों के बारे में बताते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “रेसिंग होंडा का दिल है. मोटरसाइकिल रेसिंग का शिखर- मोटोजीपी, भारत में पहली बार हो रहा है और इतिहास बनते देखने के लिए भारतीय प्रशंसकों (रेसिंग के) में काफी उत्साह है. उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए हमने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए हैं."
ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन
ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज का डुअल-टोन रंग कॉम्बिनेशन मिलता है. इसमें आकर्षक और स्लीक एलईडी हेडलैंप हैं, जिनकी पोजिशनिंग फ्रंट डिज़ाइन स्टाइल स्टेटमेंट को और बेहतर करती है जबकि ब्लैक्ड-आउट डुअल टिप मफलर स्पोर्टी डीएनए को जोड़ता है. डियो रेप्सोल एडिशन में ऑरेंज अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स हैं. इसके साथ ही, इसमें होंडा की-स्मार्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.
ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन
ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन को नए ग्राफिक्स के साथ आक्रामक डिजाइन दिया गया है. इसमें बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन है, जो आकर्षक लग रहा है.
इंजन
हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन और डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रेगुलर मॉडल्स के समान ही इंजन मिलता है, इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है. फीचर्स भी बरकरार रखे गए हैं.