Honda Sales Growth: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जनवरी 2023 में बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर रही है. कंपनी की खुदरा बिक्री जनवरी 2022 में बेची गई 3,56,117 यूनिट से बढ़कर 3,70,690 यूनिट पर पहुंच गई. यानी, सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. अब कंपनी ने नया जूम स्कूटर (110 सीसी) पेश किया है, जिससे कंपनी को बिक्री में और बढ़ोतरी की उम्मीद होगी. इस स्कूटर को तीन वेरिएंट्स- LX, VX और ZX में लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 68,599 रुपये, 71,799 रुपये और 76,699 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉल्यूम में पिछड़ी होंडा, बिक्री दर बढ़ोतरी में मारी बाजी


हीरो मोटोकॉर्प के बाद बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया रही. इसकी जनवरी 2023 में 3,18,184 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि कंपनी ने जनवरी 2022 में 2,58,128 यूनिट्स की बिक्री की थी. अब यहां दो बातें हैं, अगर बिक्री वॉल्यूम की नजर से देखें तो हीरो ने होंडा को पछाड़ दिया है लेकिन अगर बिक्री में बढ़ोतरी दर की संदर्भ में देखें तो होंडा ने हीरो को मात दे दी है. सालाना आधार पर होंडा की बिक्री में 23.27 फीसदी की बढ़त है जबकि हीरो की बिक्री में सिर्फ 4.09 प्रतिशत की ही बढ़त है.


होंडा की बाजार हिस्सेदार 22.46% से बढ़कर 25.15% हुई


लेकिन, इसके बावजूद होंडा की बाजार हिस्सेदारी हीरो से कम है. होंडा की बाजार हिस्सेदार सालाना आधार पर 22.46 प्रतिशत से बढ़कर 25.15 प्रतिशत हो गई है जबकि हीरो की बाजार हिस्सदारी 29.30 प्रतिशत है. बता दें कि अब होंडा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री लेना चाहती है. भारत में होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल लॉन्च हो सकता है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं