Honda SP125 Sports Edition: आगामी त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया SP125 स्पोर्ट्स एडिशन पेश किया है. नई होंडा SP125 का स्पोर्ट्स एडिशन 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है. इच्छुक खरीदार सीमित अवधि के लिए देशभर के सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप से इसे बुक कर सकते हैं. इसे फाइनेंस भी कराया जा सकता है, जिससे आप कुछ ही हजार रुपये देककर बाइक घर ला सकते हैं और बाकी रकम को EMI के जरिए चुका सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन


नई होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन नए ग्राफिक्स और वाइब्रेंट कलर ऑप्शन्स के साथ आती है. हालांकि, मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं है. मोटरसाइकिल आक्रामक टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ-साथ बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर नई स्ट्रिप्स के साथ आती है. मोटरसाइकिल को दो नए कलर ऑप्शन- डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है.


नया होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन LED हेडलैंप और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है, इंस्ट्रूमेंट कंसोल  में गियर पोजिशन इंडिकेटर और माइलेज सहित अन्य जानकारियां भी मिलती हैं. इसमें 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2, PGM-FI इंजन है, जो 10.7bhp और 10.9Nm जनरेट करता है. HMSI इस मोटरसाइकिल पर 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड+7 साल वैकल्पिक) दे रही है.


हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के नए एडिशन


इससे पहले हाल ही में कंपनी ने हॉर्नेट 2.0 और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत क्रमशः 1.40 लाख रुपये और 92,300 रुपये है. ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन को रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज का डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन दिया गया था. वहीं, ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन को बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया गया था.