Honda करने जा रही SUV सेगमेंट में रीएंट्री, Creta-Brezza की टक्कर पर आ रही नई गाड़ी
Honda New SUV: होंडा एसयूवी सेगमेंट में दोबारा कदम रखने की तैयारियों में जुटी है. माना जा रहा है कि यह एक सब-कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी हो सकती है, जिसका मुकाबला क्रेटा और ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ हो सकता है.
Honda New SUV Launch: जापानी वाहन निर्माता होंडा एसयूवी सेगमेंट में दोबारा कदम रखने की तैयारियों में जुटी है. कंपनी को आने वाले समय में अपने भारतीय कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद है. होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ ताकुया सुमुरा (Takuya Tsumura) ने कहा कि कंपनी ने पिछले तीन साल कंपनी के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. उन्होंने इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाने को वजह बताया. हालांकि अब कंपनी वापसी के लिए तैयार है और एसयूवी सेगमेंट में नई गाड़ी लॉन्च कर सकती है. सुमुरा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए वक्त मुश्किल था लेकिन मैं अब कह सकता हूं कि यह दौर बीत चुका है और कंपनी अब सेहतमंद स्थिति में है."
उन्होंने भारत को होंडा के लिए अहम बाजार बताते हुए कहा कि कंपनी ने यहां पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फिर से एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया है. होंडा भारत में अगले साल अपना एसयूवी मॉडल लाने की योजना पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि यह एक सब-कॉम्पैक्ट या मिड-साइज एसयूवी हो सकती है, जिसका मुकाबला क्रेटा और ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ हो सकता है.
भारत में बहुत तेजी से बढ़ते एसयूवी खंड में होंडा की फिलहाल कोई मौजूदगी नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में होंडा ने सीआर-वी, बीआर-वी और मोबिलिओ जैसे मॉडल को बंद कर दिया है. कंपनी ने अपने मॉडल जैज और डब्ल्यूआर-वी को भी अगले साल से बंद करने की घोषणा की हुई है.
होंडा इस समय भारत में सिर्फ सिटी, सिटी ईएचवी और अमेज मॉडलों की ही बिक्री कर रही है. ऐसी स्थिति में होंडा की भारतीय कार बाजार में हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 2.79 प्रतिशत पर आ गई है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह 5.44 प्रतिशत थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर