Honda भारत ला रही 150 CC की नई मोटरसाइकिल, लुक में शानदार और फीचर्स में जोरदार
Honda Motorcycle And Scooter India जल्द ही 2022 CBR150R मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है. New Honda CBR150R कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में आने वाली है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि इसका प्रदर्शन भी जोरदार है.
नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) जल्द अपनी सबसे सस्ती और पॉपुलर स्पोर्टबाइक CBR150R भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल में एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें नई मोटरसाइकिल के लॉन्च का इशारा मिला है. अगर देश में ये नई मोटरसाइकिल लॉन्च होती है तो मार्केट में इसका सीधा मुकाबला यामाहा R15 V4 से होगा. कंपनी ने इस बाइक को पैना बॉडीवर्क दिया है जो एयरोडायनामिक पैनल्स के साथ आता है. इसकी बाहरी डिजाइन कंपनी की दमदार सीबीआर मोटरसाइकिल से प्रेरित है.
डुअल LED हेडलैंप्स और LED DRLs
मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में डुअल एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल देखने को मिले हैं. इसके अलावा नई स्पोर्ट्स बाइक को मिले बाकी मुख्य फीचर्स में छोटी विंडस्क्रीन, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर्स, निचले हिस्से में लगा चौड़ा हैंडल, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, तराशा हुआ फ्यूल टैंक और बेहतर डिजाइन वाले अपस्वेप्ट एग्ज्हॉस्ट के साथ स्टेप-अप सीट्स शामिल हैं. बाइक को यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं जो सुनहरे हैं और इसकी स्पोर्टी अपील में इजाफा करते हैं.
ये भी पढ़ें : 1 करोड़ लोग खरीद चुके हैं ये किफायती बाइक, 5,999 रुपये देकर आप भी ला सकते हैं घर
149 CC लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन
मौजूदा बाइक कई रंगों में पेश की गई है जिनमें विक्ट्री ब्लैक रैड, होंडा रेसिंग रैड, डॉमिनेटर मैट ब्लैक, कैंडी साइंटिलेट रैड और मोटोजीपी एडिशन शामिल हैं. हालांकि नई मोटरसाइकिल के साथ नए रंगों और फीचर्स के विकल्प मिल सकते हैं. बाइक के साथ 149 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो 16.09 बीएचपी ताकत और 13.7 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस हो सकता है. ब्रेकिंग की बात करें तो यहां दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक और एबीएस के साथ इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिल सकती है.