Trending Photos
नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) की बिक्री में जोरदार इजाफा करने वाली बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) है जिसे अबतक 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं. होंडा टू-व्हीलर्स इस बाइक की बिक्री में और भी इजाफा करने के लिए आसान फाइनेंस पर ये बाइक उपलब्ध करा रही है और सिर्फ 5,999 रुपये डाउन पेमेंट के साथ नई होंडा शाइन घर ला सकते हैं. इस बाइक की ऑनरोड कीमत 90,000 रुपये है और आसान EMI पर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं. होंडा शाइन के लिए ग्राहकों को 3 साल तक हर महीने 2,700 रुपये की EMI देनी होगी.
कंपनी के मुताबिक 125CC सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है. यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling motorcycle) बाइक है. इस बाइक को परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर माना जाता है. दरअसल इस बाइक में पॉवर के लिए 123.94 CC का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 RPM पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
भारतीय बाजार में Honda Shine 5 कलर ऑप्शन्स में आती है. इनमें, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल हैं. साथ ही आपको बता दें कि होंडा शाइन की लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है. इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ही वेरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है. इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Hero Bike या Scooter खरीदने वाले हैं तो जल्दी करें, 5 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे टू-व्हीलर्स
ऐसे दौर में जब मोटरसाइकिल की कीमतें भी आसमान छू रही हों, तब इस बाइक की कीमत आम आदमी की जेब और जरूरत के हिसाब से ठीक मानी जाती है. भारतीय बाजार में इसके ड्रम ब्रेक दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपये है, जो इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 79,343 रुपये तक जाती है.