How Lane Keep Assist Works: लेन कीप असिस्ट (LKA) एक सेफ्टी फीचर है, जो अब कई आधुनिक कारों में आने लगा है. यह वाहन को अपनी लेन में रहने में मदद करता है. लेन कीप असिस्ट फीचर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का हिस्सा होता है.यह सड़क पर मौजूद लेन मार्क्स (Road White Line) को रीड करता है, इसके लिए कैमरे या अन्य सेंसर (रडार) का उपयोग किया जाता है. वाहन अगर लेन से बाहर जाने वाला होता है तो सिस्टम ड्राइवर को चेतावनी भी देता है. इसके साथ ही, कार को लेन में रखने के लिए स्टीयरिंग को थोड़ा बहुत कंट्रो भी करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब लेन कीप असिस्ट से लैस कार लेन से बाहर जा रही होती है, सिस्टम आमतौर पर बीप या डैशबोर्ड पर लाइट के रूप में चेतावनी देता है. इसके बाद भी अगर कार लेन से बाहर निकलना जारी रखती है, तो सिस्टम कार को लेन के बीच में रखने के लिए स्टीयरिंग पर हल्का फोर्स लगाता है. इससे कार लेन में रह पाती है. अगर ड्राइवर कार को लेन से बाहर ले जाना चाहता है या लेन बदलना चाहता है तो उसे सिस्टम द्वारा कार को लेन के बीच में रखने के लिए स्टीयरिंग पर लगाए जा रहे हल्के फोर्स को ओवरराइड करना होता है. यानी, ड्राइवर को स्टीयरिंग को हल्का सा ज्यादा फोर्स लगाकर मोड़ना होता है.


लेन कीप असिस्ट के काम करने का तरीका कार निर्माताओं के आधार पर अलग-अलग हो सकता है कि कौन कार निर्माता इसे कैसे पेश करता है लेकिन इसका मूल सिद्धांत यही रहता है. कार के सामने लगे कैमरे और सेंसर लेन चिह्नों का पता लगाते हैं. इसी से सिस्टम सड़क पर कार की स्थिति निर्धारित करने के लिए जानकारी को प्रोसेस करता है. यह लंबी यात्राओं पर ड्राइवर की थकान को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि यह ड्राइवर को सड़क पर केंद्रित रहने में मदद करने के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करता है. 


यह उन स्थितियों में भी सहायक हो सकता है जब चालक का ध्यान किसी कारण ड्राइविंग से हट जाए और कार खुद लेन से बाहर जाने लगे क्योंकि ड्राइवर का उसपर कंट्रोल नहीं है. ऐसे में लेन कीप असिस्ट ड्राइवर को अलर्ट करता है और कार को लेन में रखता है. यहां इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि लेन कीप असिस्ट एक असिस्टेंस फीचर है, इसपर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता है. अगर कहीं रोड पर मौजूद लेन मार्क्स मिट गए या फिर वह रोड पर दिए ही ना गए हों तो वहां लेन कीप असिस्ट आपको धोखा दे सकता है और हादसा हो सकता है. इसीलिए, ड्राइव करते समय हमेशा रोड और ड्राइविंग पर ध्यान रखें.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|