How to Check a Car Mileage: महंगे पेट्रोल और डीजल के दौर में हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी कम से कम तेल खर्च करे. हम अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए भी कई तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा कई लोग लगातार गाड़ी की स्क्रीन पर देखते रहते हैं कि उन्हें कितना माइलेज मिल रहा है. हालांकि डिस्प्ले पर दिखने वाला माइलेज बिलकुल सही नहीं होता है. इसलिए आज हम आपको वह तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी कार के सही माइलेज को जान सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे पता लगाएं अपनी कार का माइलेज


1. इसके लिए हम जो तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं उसे टैंक टू टैंक (Tank to Tank) कहते हैं. 


2. इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कार का टैंक फुल कराना होगा. यानी गाड़ी में जितना तेल आ सकता है उतना करा लें. 


3. ध्यान रहे कि इस बार भी आपको वही तेल भराना है, जो आप हमेशा इस्तेमाल करते हों. 


4. टैंक फुल होने के तुरंत बाद गाड़ी के KM नोट कर लीजिए. 


5. अब गाड़ी का इस्तेमाल करें और जब टैंक आधा रह जाए तो फिर से पेट्रोल पंप चले जाएं. 


6. पेट्रोल भराने से ठीक पहले देख लें कि गाड़ी कितने KM चली है. 


7. फिर से टैंक फुल कराएं और नोट करें कि इसमें कितना तेल आया है. 


8. अब आप चले हुए KM को डलवाए गए Fuel से भाग कर लें. 


9. उदाहरण के लिए अगर आपकी गाड़ी टैंक फुल कराने के बाद 100KM चली और फिर से टैंक फुल कराने पर 5 लीटर फ्यूल भरा है, तो इसका मतलब है कि गाड़ी 20Kmpl का माइलेज दे रही है. 


10. ज्यादातर कारें सबसे बढ़िया माइलेज तभी देती हैं जब उन्हें 60-80 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जाए इसलिए गाड़ी को इससे तेज चलाने से बचें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर