Hyundai Car Sales: हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह मारुति सुजुकी के बाद हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा इसके पीछे रहती हैं. बीते अगस्त (2023) महीने में भी ऐसा ही हुआ है. यह दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. इसमें मारुति के अलावा सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रखा है. अगस्त में हुंडई ने कुल 71,435 कारें बेची हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 


हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 यूनिट्स हो गई जबकि वाहन विनिर्माता कंपनी ने अगस्त 2022 में अपने डीलरों को कुल 62,210 यूनिट्स भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई इस कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री पिछले महीने 9 प्रतिशत बढ़कर 53,830 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि (अगस्त 2022) में 49,510 यूनिट थी.


बयान के मुताबिक, पिछले महीने यानी अगस्त 2023 में निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 17,605 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2022 में 12,700 यूनिट था. इस तरह से कंपनी की भारतीय बाजार में कुल बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी और निर्यात 39 प्रतिशत बढ़ा, जिससे अगस्त में इसकी ऑवरऑल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ गई.


हुंडई का बयान


हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘कंपनी की 71,435 यूनिट्स की बिक्री संख्या घरेलू और निर्यात, दोनों बाजारों में हमारे उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाती है.’’ उन्होंने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में एसयूवी की मांग मजबूत बनी हुई है, जिसने अगस्त में हमारी घरेलू बिक्री में 60% से अधिक का योगदान दिया है. EXTER ने ग्राहकों को उत्साहित किया है. अब तक HMIL को इसकी 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं."