Punch-Baleno की टेंशन बढ़ाने आ रही Hyundai की सबसे सस्ती SUV, बस इतनी होगी कीमत
Hyundai Micro SUV: यह देश में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी होगी. एक बार लॉन्च होने के बाद, यह भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno, Tata Punch, Citroen C3 और Nissan Magnite को टक्कर देगी.
Hyundai Cheapest SUV: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai जल्द ही भारत में एक नई और सस्ती SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह मौजूदा मॉडल क्रेटा और वेन्यू की तुलना में छोटी और सस्ती होने की उम्मीद है. हालांकि इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी. यह देश में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी होगी. इसके साथ ही यह Hyundai की सबसे सस्ती एसयूवी भी रहने वाली है. एक बार लॉन्च होने के बाद, यह भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno, Tata Punch, Citroen C3 और Nissan Magnite को टक्कर देगी.
ग्रैंड आई10 वाला होगा इंजन
इंडिया कार न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई फिलहाल एक माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. इसे Hyundai Al3 (कोडनेम) नाम दिया गया है. कंपनी इस एसयूवी के लिए ग्रैंड आई10 के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है.
ऐसे होंगे फीचर्स
नई एसयूवी में अन्य हुंडई मॉडल के जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्टिंग मॉडल को सनरूफ के साथ देखा गया, जो कि टॉप मॉडल में पेश किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह सनरूफ वाली इस सेगमेंट में अपनी तरह की पहली माइक्रो एसयूवी कार होगी. इसमें एक सिग्नेचर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, टेल लैंप्स के साथ एच-शेप्ड लाइट एलिमेंट्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल और कई अन्य फीचर भी होंगे.
क्या होगी कीमत
इस कार में काफी कॉम्पैक्ट और आकर्षक डिजाइन दिया जाएगा. इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है. नई कार का डिजाइन हुंडई कैस्पर जैसा हो सकता है, जिसे कंपनी चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बेचती है, लेकिन यह थोड़ी लंबी होगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जा सकती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे