Hyundai Exter Loan, Downpayment & EMI: हुंडई एक्सटर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect ट्रिम के कुल 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं. पेट्रोल के साथ-साथ यह सीएनजी ऑप्शन में भी आती है. पेट्रोल पर यह 19.4 kmpl तक का माइलज जबकि सीएनजी पर 27.1 km/kg तक का माइलेज देती है. इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग ऑफर किए जाते हैं. इसके अलावा, ऊपर के वेरिएंट में डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन समेत कई फीचर्स हैं. यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है. चलिए, इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर लोन के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Exter S AMT Loan EMI Downpaymant Details


एक्सटर का सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वेरिएंट- एस एएमटी पेट्रोल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,96,980 रुपये है, जो ऑन-रोड करीब 9.03 लाख रुपये होगी. अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट करें और बाकी का फाइनैंस कराएं तो आपको 8.03 रुपये का लोन लेना होगा. लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 9 फीसदी मानें तो आपकी EMI करीब 16 हजार रुपये होगी. इसपर करीब दो लाख रुपये ब्याज लगेगा.


Hyundai Exter SX AMT Loan EMI Downpaymant Details


हुंडई एक्सटर एसएक्स ऑटोमेटिक की कीमत 8.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो ऑन-रोड करीब 9.81 लाख रुपये होगी. अगर 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट करेंगे तो लोन अमाउंट लगभग 8.81 रुपये होगा. इसे 9 फीसदी ब्याज दर से 5 साल की अवधि के लिए लिया जाएगा तो करीब 18 हजार रुपये की EMI बनेगी. इस लगभग 2.16 लाख रुपये का ब्याज लगेगा.


नोट- फाइनेंस कराने से पहले फाइनेंस कंपनी से जरूर जानकारी ले लें क्योंकि उसकी तुलनी में यहां दी गई जानकारी अलग हो सकती है.