Hyundai Grand i10 Nios Features: मारुति स्विफ्ट बहुत पॉपुलर कार है. यह टॉप सेलिंग कारों में से एक है. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहता है. हालांकि, दोनों के बिक्री आंकड़ों में बहुत अंतर है. लेकिन, कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में तो ऑफर किए जाते हैं लेकिन मारुति स्विफ्ट में नहीं मिलते हैं. दरअसल, हुंडई ने इस साल Grand i10 Nios को अपडेट किया है और इसके फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं और पहले से ज्यादा फीचर-लोडेड बनाया गया है. चलिए, ऐसे 5 फीचर्स बताते हैं, जो Grand i10 Nios में मिलते हैं लेकिन Swift में नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. छह एयरबैग
भारत में किसी भी कार में कम से कम दो एयरबैग देने अनिवार्य हैं. यह सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे में अब नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में छह एयरबैग ऑफर किए गए हैं, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलते हैं. स्विफ्ट के सभी वेरिएंट्स में सिर्फ दो ही एयरबैग (फ्रंट) आते हैं.


2. हिल होल्ड असिस्ट
हिल होल्ड असिस्ट काफी उपयोगी फीचर है, जो Grand i10 Nios और Swift, दोनों में ही मिलता है लेकिन यह स्विफ्ट के सिर्फ एएमटी वेरिएंट में दिया जाता है जबकि निओस में यह मैनुअल वेरिएंट्स में भी ऑफर किया जा रहा है.


3. रियर एसी वेंट
रियर एसी वेंट को बजट सेगमेंट में थोड़े लग्जरी वाले फीचर के रूप में देखा जाता है. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में ब्लोअर कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट मिलते हैं लेकिन स्विफ्ट में यह फीचर नहीं मिलता है. बता दें कि पुरानी ग्रैंड आई10 निओस में भी रियर एसी वेंट मिलता था.


4. वायरलेस चार्जिंग
नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में वायरलेस चार्जिंग पैड आने लगा है. हालांकि, यह इसके हाई-एंड स्पोर्ट्ज वेरिएंट से मिलता है. लेकिन, ​​स्विफ्ट के किसी भी वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग पैड नहीं मिलता है.


5. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) मिलता है लेकिन स्विफ्ट में यह फीचर नहीं आता है. हालांकि, स्विफ्ट में इसे ऑफिशियल एक्सेसरी के रूप में लिया जा सकता है, जिसके लिए अलग से कीमत चुकानी होगी.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स