Hyundai Car Sales In September 2023: हुंडई मोटर इंडिया ने सितंबर 2023 में 71,641 कारों की बिक्री की है, जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है. यह बिक्री पिछले साल इसी महीने में हुई 63,201 कारों की बिक्री से 13 प्रतिशत अधिक है. हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई. कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बिक्री और निर्यात


हुंडई मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री बढ़कर 54,241 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 के 49,700 यूनिट के आंकड़े से 9 प्रतिशत ज्यादा है. इसी तरह समीक्षाधीन महीने में निर्यात 17,400 यूनिट रहा, जो सितंबर 2022 के मुकाबले 29 प्रतिशत ज्यादा है.


तरुण गर्ग का बयान


हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र के कारण बिक्री में जोरदार तेजी आई है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले महीने जहां उद्योग में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं हमारी घरेलू थोक बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी है. हमारी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.’’


दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी


हुंडई भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. देश में इससे ज्यादा कारें केवल मारुति ने बेची हैं. मारुति ने सितंबर में 1,81,343 कारें बेची हैं, जो बिक्री में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है क्योंकि मारुति ने सितंबर 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी.