Rules for Riding Bike with Leaving Handles: आपने कई लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि हैंडल छोड़कर बाइक चलाने पर चालान कट सकता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें व्यक्ति हैंडल छोड़कर बाइक चलाता दिखाई देता है. कुछ लोगों द्वारा ऐसा दावा किया जाता है कि हैंडल छोड़कर बाइक चलाने पर चालान कट सकता है. ऐसे दावे लोगों को परेशान करते हैं. अगर आपको सच्चाई नहीं पता तो टेंशन मत लीजिए. हम आपको बताते हैं कि नियम क्या कहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या कहता है नियम


आपको बता दें कि हैंडल छोड़कर बाइक चलाने पर आपका चालान कट सकता है. यदि ट्रैफिक पुलिस आपको हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए या लापरवाही से बाइक चलाते हुए पाती है तो आप पर जुर्माना लगा सकती है. ऐसा देखा गया है कि इस तरह से बाइक चलाने पर लोगों को हजारों रुपये का चालान भरना पड़ा है. हालांकि, ऐसा करना आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है. यह एक बुरी आदत है. इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए ऐसी हिदायत दी जाती है कि हैंडल छोड़कर बाइक चलाने से बचना चाहिए.


हैंडल छोड़कर बाइक चलाने के नुकसान
1. अगर आप हैंडल छोड़कर बाइक चलाते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आप बाइक पर कंट्रोल खो दें. इससे आप दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं. 
2. दुर्घटना होने पर आपको गंभीर चोट भी लग सकती है. यहां तक ​​कि आपकी मृत्यु भी हो सकती है.
3. अगर आप हैंडल छोड़कर बाइक चलाते हैं तो संभव है कि दुर्घटना में किसी व्यक्ति को भी चोट लग जाए. ऐसे में आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.


हैंडल छोड़कर बाइक चलाने से बचने के तरीके
1. बाइक राइड करते समय हमेशा बाइक के हैंडल को पकड़कर रखें.
2. बाइक चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें.
3. बाइक चलाते समय ध्यान केंद्रित करें.
4. अगर आप थके हुए हो या नशे की हालत में हो तो बाइक चलाने से बचें.