Hyundai Motor Profit: भारतीय कार बाजार में हुंडई (Hyundai) अच्छी पकड़ बनाए हुए है. कंपनी का मुनाफा भी बढ़ रहा है. कारोबार आसूचना मंच टॉफलर से मिले आंकड़ों के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया ने बीते वित्त वर्ष (FY2021-22) में 2,861.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष (FY2020-21) की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है. सिर्फ इतना ही नहीं, FY2021-22 में कंपना का मुनाफा बीते 4 वित्त वर्षों में सबसे ज्यादा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुंडई मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ


टॉफलर के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया ने FY2020-21 में 1,847.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था, इससे पहले FY2019-20 में 2,355 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. वहीं,  2018-19 के वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,581.73 करोड़ रुपये का था और इससे भी पहले 2017-18 वित्त वर्ष में हुंडई का शुद्ध लाभ 2,124.17 करोड़ रुपये का रहा था. 


हुंडई मोटर इंडिया की कुल कमाई


इस तरह से देखा जाए तो बीते चार सालों में कंपनी ने सबसे ज्यादा लाभ 2021-22 वित्त वर्ष में ही कमाया है. वहीं, अगर कुल कमाई की बात करें तो हुंडई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 47,042.79 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है. यह भी चार सालों में सबसे अधिक है. 2020-21 में कंपनी का राजस्व 40,674.01 करोड़ रुपये का था.


हुंडई द्वारा भारत में बेचे जाने वाले मॉडल


गौरतलब है कि कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा एसयूवी और वेन्यू एसयूवी के साथ-साथ ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, आई20 हैचबैक और ऑरा सेडान तथा वरना सेडान मॉडल बेचती है. यह बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा की अच्छी डिमांड है. अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर