हंगरी की बाइक निर्माता कंपनी Keeway ने भारत में अपना चौथा दोपहिया वाहन लॉन्च किया है. कंपनी ने एक नई मोटरसाइकिल Keeway V302C लॉन्च की है. यह 300 सीसी सेगमेंट वाली एक बॉबर बाइक है. बाइक का लुक आपको Harley Davidson Iron 883 की याद दिला सकता है. खास बात है कि आप इस बाइक को मात्र 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. Keeway V302C बॉबर बाइक की कीमत 3.89 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है. हर कलर का प्राइस अलग रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कीमत (एक्स-शोरूम)
ग्लॉसी ग्रे कलर की कीमत- 3,89,000 रुपये
ग्लॉसी ब्लैक कलर की कीमत- 3,99,000 रुपये
चमकदार लाल कलर की कीमत- 4,09,000 रुपये


इंजन और पावर
Keeway V302C बॉबर मोटरसाइकिल में 298 सीसी का V-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 29.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 26.5 एनएम जेनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.  खास बात है कि इसमें चेन की जगह बेल्ट फाइनल ड्राइव है. यह डुअल चैनल ABS और अलॉय व्हील्स के साथ आती है. बाइक के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क मिलते हैं. 


वजन की बात करें तो यह बहुत भारी नहीं है. इसका वजन सिर्फ 167 किलोग्राम है. कंपनी ने सीट हाइट भी 690 मिमी रखी है. यानी कम हाइट के लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं. इसमें आगे की तरफ 120mm ट्रैवल के साथ USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स, और 42mm ट्रैवल के साथ पीछे की तरफ ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग हैं. कीवे इंडिया ने अब इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी सितंबर 2022 में शुरू होगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर