Kia Carens Sales: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर MPV में से एक है. इसे किफायती दाम और सीएनजी में मिलने वाली बेहतरीन माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है. लेकिन किआ की कैंरेंस एमपीवी अर्टिगा के लिए मुश्किलें पैदा करती दिख रही है. किआ कैरेंस एमपीवी ने भारत में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली है. इस आंकड़े को पार करने में Kia Carens को सिर्फ 16 महीने का समय लगा है. यह कंपनी के लिए सेल्टोस के बाद दूसरा सक्सेसफुल प्रोडक्ट बनती जा रही है. कंपनी ने फरवरी, 2022 में किआ कैरेंस को लॉन्च किया था. कैरेंस की पांच महीने (जनवरी-मई 2023) में 32,724 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी हर महीने औसतन 6,544 यूनिट्स की बिक्री हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में इस एमपीवी की सफलता का प्रमाण 14 जनवरी, 2022 को बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ दिनों में मिल गया था. इसे पहले 24 घंटों में 7,738 बुकिंग मिल गई थी और 10 मार्च तक, बुकिंग 50,000 का आंकड़ा पार कर गई थी.


इंजन और सेफ्टी
कैरेंस को कई इंजन ऑप्शन (1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो-पेट्रोल, 1.5L डीजल) और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. पेट्रोल कैरेंस के लिए 16.5kpl और डीजल वेरिएंट के लिए 21.5kpl तक माइलेज का दावा किया गया है.


कंपनी ने कैरेंस को आधुनिक स्टाइल और फीचर्स की एक लंबी लिस्ट के साथ बाजार में उतारा था. इसमें 6 और 7 सीटर के ऑप्शन मिलते हैं. ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में किआ की इस एमपीवी को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. कंपनी इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स ऑफर कर रही है. 


कीमत और वेरिएंट
कीमत की बात करें तो यह 21 वेरिएंट में आते हैं. इसकी कीमत 899,000 रुपये (1.5 लीटर पेट्रोल, मैनुअल) से लेकर 16.99 लाख रुपये (1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल लक्ज़री प्लस डीसीटी 7-सीट) तक जाती है. इसमें ज्यादा स्पेस और कंफर्ट के साथ प्रीमियम और बड़ा केबिन मिलता है. 


कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, सेकेंड व थर्ड रॉ के लिए AC वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और Bose का प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है.