Kia 7-Seater Electric SUV: कोरियाई ऑटोमेकर किआ ने अपनी कॉन्सेप्ट EV9 का टीजर जारी किया है, इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. Kia EV9 एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसका प्रोडक्शन वर्जन 2023 या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पहली बार नवंबर 2021 में LA मोटर शो में शोकेस किया गया था. यह एक फुल साइज एसयूवी होगी, जिसकी लंबाई 5 मीटर के करीब होगी. इसके कॉन्सेप्ट वर्जन की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है. इसका व्हीलबेस 3,099mm है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को ब्रांड के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है. यह ईवी किआ की डिजिटल 'टाइगर फेस' फ्रंट ग्रिल के साथ आ सकती है, जिससे फ्रंट में नया एयर वेंट डिजाइन मिल सकता है. हुड वेंट डक्ट एरिया का इस्तेमाल सौर पैनल के रूप में किया जा सकता है. इसमें रिट्रेक्टेबल रूफ रेल्स मिल सकती हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करने के दौरान कॉन्सेप्ट ईवी9 की छत में अंदर की ओर बंद हो जा सकता है और जरूरत पड़ने पर रूफ रेल्स को एक बटन के जरिए वापस उठाया जा सकता है. 


इसमें विंग मिरर की जगह कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जा सकता है. EV9 कॉन्सेप्ट में 22-इंच के व्हील्स हो सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट में बड़ी पैनोरमिक रूफ और 27-इंच अल्ट्रा-वाइड डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें मीडिया, क्लाइमेट कंट्रोल और कम्फर्ट फंक्शनैलिटी के कंट्रोल्स होंगे. एसयूवी पॉप-अप स्टीयरिंग पैड के साथ भी पेश की जा सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट मॉड्यूलर E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो किआ EV6, Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 में भी है. 


इसमें EV6 वाला बड़ा लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक हो सकता है, जो 77.4kWh का होगा. कंपनी दावा करती है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 483 किमी या 300 मील तक की ड्राइविंग रेंज देती है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं