Ketu Gochar 2025: अगले साल केतु करने जा रहा गोचर, 2025 में पलटी मारेगा इन 3 राशियों का भाग्य; नई जॉब के साथ आकस्मिक धनलाभ का योग
Advertisement
trendingNow12578978

Ketu Gochar 2025: अगले साल केतु करने जा रहा गोचर, 2025 में पलटी मारेगा इन 3 राशियों का भाग्य; नई जॉब के साथ आकस्मिक धनलाभ का योग

Ketu Gochar 2025 Date: शास्त्रों में पापी ग्रह कहा गया केतु हमेशा उल्टी चाल चलता है. यानी बाकी ग्रह आगे की ओर चलते हैं तो केतु पीछे की ओर चलता है. अगले साल यह गोचर करने जा रहा है. जिससे 3 राशियों के भाग्य का सितारा अचानक बुलंद हो सकता है.  

 

Ketu Gochar 2025: अगले साल केतु करने जा रहा गोचर, 2025 में पलटी मारेगा इन 3 राशियों का भाग्य; नई जॉब के साथ आकस्मिक धनलाभ का योग

Ketu Gochar 2025 Date and Effects: वैदिक शास्त्र में केतु को पाप ग्रह कहा गया है. हालांकि उसमें कुछ गुण देव गुरू बृहस्पति के भी मिलते हैं. राहु और केतु हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. यानी बाकी सब ग्रह आगे की ओर चलते हैं तो वे पीछे की ओर चलते हैं. इसलिए जब भी केतु अपनी राशि बदलता है तो उसके परिणामस्वरूप कुछ राशियों को शुभ फल प्राप्त होते हैं तो कुछ राशियां संकट में फंस जाती हैं. अब केतु ग्रह अगले साल 18 मई 2025 को गोचर करने जा रहे हैं. वे कन्या राशि से निकलकर एक राशि पीछे यानी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर की वजह से नए साल में 3 राशियों का भाग्य का सितारा बुलंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 

केतु गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव

धनु राशि (Dhanu Rashi)

वैदिक शास्त्रियों के मुताबिक, अगले साल केतु ग्रह का गोचर आपकी राशि के नौवें भाव में होगा. यह आध्यात्म और धर्म से जुड़ा माना जाता है. इसके चलते अगला साल आपके लिए काफी फायदेमंद होने जा रहा है. आपकी आर्थिक तंगी का दौर खत्म हो जाएगा. कुंवारे लोगों को शादी के रिश्ते आ सकते हैं. धर्म और आध्यात्म की ओर आपका रूझान बढ़ेगा. जॉब कर रहे जातकों का अच्छे इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन हो सकता है. 

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)

इस राशि के जातकों की कुंडली में केतु गोचर दसवें भाव में होगा. यह भाव कामकाज और करियर से जुड़ा होता है. इसलिए अगले साल आपको करियर में काफी फायदा होने के योग हैं. आपकी मेहनत को बॉस सराहेंगे और वे आपको प्रमोशन देने पर विचार कर सकते हैं. जॉब चेंज करने के लिए सर्वोत्तम समय रहेगा. आपको अच्छे पैकेज के साथ नया जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. आपका बैंक बैलेंस भरा रहेगा. आप विदेश घूमने जा सकते हैं. 

मिथुन राशि (Mithun Rashi)

वर्ष 2025 में केतु का गोचर आपकी राशि के तीसरे भाव में होने जा रहा है. यह भाव धनलाभ से जुड़ा माना जाता है. इसकी वजह से आपको अगले साल धन अर्जित करने के कई अवसर मिलने जा रहे हैं. आपको किसी पुराने निवेश से भी पैसा मिल सकता है. पैतृक संपत्ति आपके नाम हो सकती है. बिजनेस में आप काफी लाभ उठाएंगे. आप कोई नया प्लॉट लेने या गाड़ी खरीदने का मन बना सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news