Kia Cars New Price List in India: 1 जनवरी से कारों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं. किआ मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी सभी कारों की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. कंपनी का दावा है कि बढ़ती कमोडिटी की कीमतों के साथ-साथ अप्रैल में आने वाले नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार कारों को अपग्रेड करने की लागत को ऑफसेट करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी हुई है. भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में Kia Sonet, Kia Seltos, Kia Carens, Kia Carnival, Kia EV6 समेत 5 गाड़ियां हैं. कंपनी ने कार्निवल को छोड़कर, भारत में अन्य सभी कारों की कीमतों में वृद्धि की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ईवी6 में हुई है. यहां हम आपके लिए किआ इंडिया की पूरी प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kia EV6 की नई कीमत 
किआ ने EV6 के दोनों वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60.95 लाख रुपये से लेकर 65.95 लाख रुपये तक पहुंच गई है. कार्निवल के लिए कीमतें पहली जैसी बनी हुई है. इस एमपीवी की कीमत अभी भी 30.99 लाख रुपये से 35.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है. 


Kia Seltos की नई कीमत 
किआ सेल्टोस 1.4L टर्बो पेट्रोल वेरिएंट अब पहले की तुलना में 40,000 रुपये महंगा हो गया है. जबकि 1.5L NA पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 20,000 रुपये ज्यादा है. वहीं एसयूवी का 1.5L डीजल वेरिएंट 50,000 रुपये महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 


Kia Carens की नई कीमत 
किआ कैरेंस MPV के 1.5L पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये बढ़ गई है. जबकि डीजल वेरिएंट अब 45,000 रुपये महंगा हो गया है. कैरन्स की नई कीमत 10.20 लाख रुपये और 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 


Kia Sonet की नई कीमत 
सॉनेट भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है. सोनेट के 1.0L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत अब पहले की तुलना में 40,000 रुपये ज्यादा हो गई है. इसका 1.2L पेट्रोल वर्जन अब 20,000 रुपये महंगा हो गया. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.