Kia Seltos New Variants: किआ इंडिया ने सेल्टोस के दो नए वेरिएंट- जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) पेश किए हैं. इन्हें प्रीमियम एचटीएक्स+ वेरिएंट, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट के बीच में प्लेस किया गया है. इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में लाया गया है. यह वेरिएंट प्रीमियम एचटीएक्स+ वेरिएंट, जीटीएक्स+ वेरिएंट और एक्स-लाइन मॉडल के बीच के अंतर को भरते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GTX+ (S) और X-Line (S) वेरिएंट में महत्वपूर्ण एन्हांसमेंट किए गए गए हैं, जिनमें 17 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ ADAS लेवल-2, 18-इंच क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और स्पोर्टी ऑल ब्लैक रूफ लाइनिंग शामिल हैं. चलिए, आपको इनकी कीमत बताते हैं.


नए वेरिएंट्स की कीमतें


-- GTX+ (S), 1.5 T-GDi Petrol, 7DCT- 19.39 लाख रुपये
-- X-Line (S), 1.5 T-GDi Petrol, 7DCT- 19.59 लाख रुपये
-- GTX+ (S), 1.5l CRDi VGT Diesel, 6 AT- 19.39 लाख रुपये
-- X-Line (S), 1.5l CRDi VGT Diesel, 6 AT- 19.59 लाख रुपये


सेल्टोस ADAS फीचर्स


गौरतलब है कि इसके ADAS में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस- कार, फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस- पैदल यात्री, फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस- साइकिल चालक, फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस- जंक्शन टर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर एटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एक्जिट वार्निंग और लीडिंग व्‍हीकल डिपार्चर अलर्ट मिलता है.


50,000 बुकिंग


नई सेल्टोस को बुकिंग शुरू होने के बाद से केवल 2 महीने में ही 50,000 बुकिंग मिल गईं. कंपनी ने बताया कि इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स की जबरदस्त मांग देखी गई है, जिसका कुल बुकिंग में 77% योगदान है.