Sonet X-Line: किआ इंडिया ने सोनेट लाइन-अप में नया टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट जोड़ा है. किआ ने सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है. इसे 1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. सोनेट एक्स-लाइन (डीजल) में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा जबकि सोनेट एक्स-लाइन (पेट्रोल) में 7DCT मिलेगा. इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टीनेस जोड़ी गई है. रेगुलर मॉडल की तुलना में यह ज्यादा अपीलिंग नजर आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉनेट एक्स-लाइन ट्रिम को 'एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर' में पेश किया गया है, जिससे यह ज्यादा प्रीमियम नजर आती है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि सोनेट के सेगमेंट की कोई अन्य कार इस एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ नहीं आती है. इसमें एक्सक्लूसिव स्प्लेंडिड सेज डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है. इसके अलावा, ब्लैक हाई ग्लॉस में16 इंच के एक्सक्लूसिव क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. किआ सोनेट एक्स-लाइन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13,39,000 रुपये है जबकि इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 13,99,000 रुपये है. 



किआ ने सोनेट एक्स-लाइन को रेगुलर सोनेट जीटी लाइन वेरिएंट से भी ऊपर रखा है और ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया है. किआ ने इसके फ्रंट में अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी है. वहीं रियर में नई स्किड प्लेट्स मिलती है, जिससे सोनेट की रोड प्रिजेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके GTX+ वेरिएंट के मुकाबले एक्स-लाइन वेरिएंट में कई अपडेट्स दी गई हैं.


-- किआ सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल- ब्लैक हाई ग्लॉस
-- एक्सक्लूसिव डायमंड नूरलिंग पैटर्न- पियानो ब्लैक
-- डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट के साथ एक्सक्लूसिव टर्बो शेप्ड मस्कुलाइन पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट्स
-- एक्सक्लूसिव डार्क क्रोम फॉग लैंप गार्निश
-- एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक आउटसाइड मिरर एलईडी टर्न सिग्नल
-- साइड डोर डार्क हाइपर मेटल गार्निश
-- सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स
-- शार्क फिन एंटीना - मैट ग्रेफाइट
-- एक्स-लाइन एंब्लेम
-- डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट के साथ एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक रियर स्किड प्लेट
-- एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक डुअल मफलर डिजाइन
-- ऑरेंज स्टिचिंग और एक्स-लाइन लोगो के साथ लेदरेट स्पोर्ट्स सीट्स
-- ऑरेंज स्टिचिंग और सॉनेट लोगो के साथ लेदरेट रैप्ड डी-कट स्टीयरिंग व्हील
-- एक्सक्लूसिव प्रीमियम ब्लैक हेडलाइनर



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर