2022 Scorpio और Bolero के बाद आएगी Mahindra की ये जोरदार SUV, नए अंदाज में होगी पेश
New Mahindra XUV300: महिंद्रा भारतीय मार्केट में जोरदार वाहन समय-समय पर लॉन्च कर रही है और नई स्कॉर्पियो, बोलेरो और कई इलेक्ट्रिक कारों के साथ अब Mahindra XUV300 का नया अवतार लॉन्च करने को तैयार है. अनुमान है कि कंपनी इस SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव करेगी.
New Mahindra XUV300: महिंद्रा XUV300 कॉम्पैक्ट SUV को भारत में खूब पसंद किया गया और अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है. अब तक मिली जानकारी के हिसाब से कंपनी अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2023 में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. महिंद्रा ऑटोमोटिव इस कॉम्पैक्ट SUV को 2022 की तीसरी तिमाही में भी लॉन्च कर सकती है अगर चिप की तंगी की समस्या जल्दी हल हो जाती है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में हाइटेक एमस्टेलियन सीरीज के पेट्रोल इंजन शोकेस किए थे और नई महिंद्रा XUV300 (New Mahindra XUV300) के साथ भी यही इंजन विकल्प मिल सकते हैं.
डिजाइन और स्टाइल में जोरदार
अपडेटेड XUV300 को 1.2-लीटर वाला कम दमदार इंजन मिल सकता है. ये इंजन पहले से ज्यादा दमदार होगा और 130 हॉर्सपावर के साथ 230 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव मिलना तय है क्योंकि मुकाबले में सभी कॉम्पैक्ट SUV अब हाइटेक फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद हैं. बता दें कि डिजाइन और स्टाइल के मामले में भी नई XUV300 जोरदार होगी जैसे XUV700 और आगामी महिंद्रा स्कॉर्पियो को तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें : हैचबैक की सक्सेस के बाद अब मारुति ला रही Baleno SUV, मार्केट में आते ही मचा देगी धमाल!
SUV को बेहतरीन फीचर्स भी मिल सकते हैं
महिंद्रा ने XUV300 को भारत में फरवरी 2019 में लॉन्च किया था जिसका अपडेटेड मॉडल दमदार प्रदर्शन के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मुकाबले के हिसाब से इस SUV को बेहतरीन फीचर्स भी मिल सकते हैं जिनमें बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग और कई अन्य हाइटेक फीचर्स शामिल हैं. महिंद्रा की लगभग सभी कारें अब सुरक्षा के मामले में जोरदार हो चुकी हैं और आगामी XUV300 के साथ भी कंपनी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देने वाली है.