Mahindra Scorpio N या Thar Roxx, जानें किस धाकड़ SUV का बेस मॉडल है सबसे सस्ता? दोनों में मिलते हैं जोरदार फीचर्स
Mahindra SUVs Base Variants: अगर आप भी महिंद्रा की धाकड़ एसयूवीज थार रॉक्स और स्कॉर्पियो एन का सबसे सस्ता मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों का प्राइज डिफ़रेंस लेकर आए हैं.
Mahindra SUVs Base Variants: Mahindra Scorpio N और Thar Roxx दोनों ही दमदार SUVs हैं, जो अपनी मजबूत बिल्ड और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती हैं. दोनों ही व्हीकल्स में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अगर बेस मॉडल की कीमत की बात करें, तो उनमें अंतर हो सकता है. हर कोई बेस मॉडल ही खरीदना चाहता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा थार रॉक्स के बेस मॉडल में क्या फर्क है.
यह भी पढ़ें: Lok Adalat: माफ करवाना है गाड़ी का चालान तो इस दिन लगेगी लोक अदालत! फटाफट हो जाएगा निपटारा
Mahindra Scorpio N
अगर बात की जाए Mahindra Scorpio N के बेस मॉडल की तो ये Z2 (पेट्रोल) (E) है. यह 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इस मॉडल को सबसे किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है. इस मॉडल में फीचर्स की भरमार है. हालांकि बेस मॉडल होने की वजह से काफी सारे फीचर्स ग्राहकों को इसमें नहीं मिलते हैं. हालांकि आप अगर कम बजट में एक जोरदार एसयूवी चाह रहे हैं तो ये अच्छा ऑप्शन है.
Mahindra Thar Roxx
अगर बात की जाए Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल की तो ये MX1 (पेट्रोल) है. यह 5-सीटर में उपलब्ध है. इस मॉडल को सबसे किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है. इस मॉडल में फीचर्स की भरमार है. जाहिर सी बात है इस एसयूवी में को बेस मॉडल में खरीदा जाए तो इसमें काफी फीचर्स ग्राहकों को इसमें नहीं मिलते हैं. हालांकि आप अगर कम बजट में एक जोरदार एसयूवी तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बाइक्स में होता है ये जादुई बटन, OFF कर दिया तो चोर भी खा जाएंगे चकमा
कितनी है कीमत
Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 (पेट्रोल) (E) की बात करें तो इसे ग्राहक महज 14,35,199 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं अगर बात की जाए Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल की तो ये MX1 (पेट्रोल) की तो इसे महज 12.99 लाख की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.