महज 13 लाख में शख्स ने बना डाली 30 करोड़ वाली हाइपर स्पोर्ट्स कार, जिसने भी देखा हो गया दीवाना
lykan hypersport: भारतीय यूट्यूबर ने खुद से इस कार को महज 13 लाख के खर्च में तैयार कर दिया है, जबकि इस कार की असल कीमत की बात की जाए तो ये तकरीबन 30 करोड़ के आसपास है.
lykan hypersport: क्या आपको लाइकान हाइपरस्पोर्ट हाइपरकार कार याद है जिसे "फास्ट एंड फ्यूरियस 7" में विन डीजल और पॉल वॉकर ने एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जंप करवाया था? अगर आपको याद है तो बता दें कि एक पॉपुलर भारतीय यूट्यूबर ने खुद से इस कार को महज 13 लाख के खर्च में तैयार कर दिया है, जबकि इस कार की असल कीमत की बात की जाए तो ये तकरीबन 30 करोड़ के आसपास है. इस अनोखी कार को तैयार किया है तन्ना धवल ने, और इस काम में उनकी टीम ने भी हाथ बटाया है. आपको बता दें कि तन्ना धवल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस कार के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
किन खासियतों से लैस है Lykan hypersport Super Car
Lykan Hypersport एक बेहद ही रेयर और हाईटेक सुपरकार है. इसकी खासियतों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
डिजाइन:
कार्बन फाइबर बॉडी के साथ जोरदार डिजाइन
एक्सक्लूसिव बाहरी रंग योजनाएं
होलोग्राफिक डिस्प्ले जो इंटरैक्टिव मोशन और स्पर्श संवेदना प्रदान करता है
उन्नत ID4Motion डैशबोर्ड
अद्वितीय रिवर्स मैकेनिकल डोर सिस्टम
परफॉर्मेंस:
फ्लैट 6, ट्विन-टर्बो मिड-रियर इंजन
770HP और 1000NM का टॉर्क
6-स्पीड सीक्वेंशियल या 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
0 से 100 किमी/घंटा 2.8 सेकंड में
अधिकतम गति 395 किमी/घंटा
अन्य विशेषताएं:
लक्जरी और आराम पर विशेष ध्यान दिया गया है
अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं
लिमिटेड नंबर्स का प्रोडक्शन