Electric Scooters: इन कंपनियों ने `चुपके` से पेश कर दिए कई ई-स्कूटर और ई-बाइक, 130km की मिलेगी रेंज
EVs In India: ओडिसी इलेक्ट्रिक ने दो मॉडल्स को अनवील किया है, जिन्हें क्रमश: जनवरी 2023 और मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. दावा किया गया है कि बाइक 150+ किमी की रेंज देगी और टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी. इसमें टच-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, IOT, रीयल टाइम बैटरी एनालिसिस जैसे कई फीचर्स होंगे.
Electric Scooter In India: देश इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आगे बढ़ रहा है. एक तरह वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण पर ध्यान दे रहे हैं तो दूसरी ओर लोग भी पेट्रोल-डीजल वाहनों से आगे बढ़कर इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑप्शन तलाशने लगे हैं. कुछ समय पहले तक लोगों के पास ईवी के काफी कम ऑप्शन थे लेकिन अब यह ऑप्शन बढ़ने लगे हैं. दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में तेजी से नई प्रोडक्ट बाजार में आ रहे हैं. अब EV India Expo 2022 में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपने वाहन पेश किए.
130 किमी की रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश
शेमा इलेक्ट्रिक ने ईवी इंडिया एक्सपो 2022 में तीन नए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर- ईगल प्लस, ग्रिफॉन और टफ प्लस पेश किए. ईगल प्लस की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है. सिंगल फुल चार्ज पर यह 120 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसमें 1200 वॉट का बीएलडीसी मोटर और 3.2 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी है. इसे फुल चार्ज करने में 3.5 से 4 घंटे का समय लग सकता है.
वहीं, ग्रिफॉन की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 130 किमी की रेंज दे सकती है. इसमें 1500 वॉट का बीएलडीसी मोटर है और 4.1 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी है. बैटरी को 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, टफ प्लस की टॉप स्पीड, रेंज और मोटर ग्रिफॉन वाली ही है.
टफ प्लस में 4 किलोवॉट एलएफपी बैटरी दी गई है. इसकी 4 किलोवाट एलएफपी बैटरी को 3.5 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. गौरतलब है कि इन तीनों (ईगल प्लस, ग्रिफॉन और टफ प्लस) की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. इनके अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, तभी कीमतें जारी की जा सकती है.
ओडिसी ने पेश की एक ई-बाइक और एक ई-स्कूटर
ओडिसी इलेक्ट्रिक ने दो मॉडल्स को अनवील किया है, जिन्हें क्रमश: जनवरी 2023 और मार्च 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. दावा किया गया है कि बाइक 150+ किमी की रेंज देगी और टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी. इसमें टच-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, IOT, रीयल टाइम बैटरी एनालिसिस जैसे कई फीचर्स होंगे. इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है.
वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने एक मैक्सी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया, जो प्रीमियम रेंज का है. मैक्सी स्कूटर में ड्यूल बैटरी होगी, जिससे 200+ किमी की रेंज मिल सकती है. फिलहाल, इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे ऐसी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा, जो भारत में मौजूद अन्य टॉप स्कूटरों को कड़ी टक्कर दे पाए.
मुकाबला
बाजार में हीरो, ओकिनावा और ओला जैसे कई ऐसे दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं, जो फिलहाल अपने प्रोडक्ट से लोगों के बीच जगह बना चुके हैं. ऐसे में जो भी नई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं, उन्हें हीरो, ओकिनावा और ओला जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स से मुकाबला करना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर