Maruti ने चुपके से लॉन्च की नई Alto कार, स्पोर्टी लुक और धांसू माइलेज, कीमत भी नहीं ज्यादा
Maruti Alto New Model: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) पेश किया है. कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है.
Maruti Alto K10 Xtra Edition: भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto है. कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. साल 2022 में कंपनी ने अपनी Alto K10 को नए अवतार में लॉन्च किया था. अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) पेश किया है. कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है. इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं. इसमें 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है.
ऐसा है डिजाइन
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में मुख्य डिजाइन स्टैंडर्ड कार वाला ही रखा है. इसमें मस्कुलर बोनट, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, हैलोजन हेडलैम्प्स, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स हैं. इसमें नारंगी रंग के ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं.
इंजन और पावर
Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. अंदर की तरफ मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
क्या होगी कीमत
इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स और एबीएस मिलता है. Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया. इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरू) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं