Maruti Discount Offers: मार्च का महीना चल रहा है. यानी, जारी फाइनेंशियल ईयर खत्म होने वाली है. अब अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होगी. नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली हैं. हालांकि, इससे पहले मौजूदा मार्च महीने में मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स पर मोटा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एरिना डीलरशिप के तहत बिकने वाली कुछ मारुति कारों पर 67000 रुपये तक की छूट मिल रही है, इनमें ऑल्टो, वैगनआर सेलेरियो और एस-प्रेसो शामिल हैं. मारुति सुजुकी अपनी ऑटो के10 पर 67000 रुपये, एस-प्रेसो पर 66000 रुपये, वैगन आर पर 66000 रुपये और सेलेरियो पर 61000 रुपये की बचत का मौका दे रही है. यह ऑफर्स मार्च महीने के लिए वैलिड हैं.


इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट के साथ-साथ कई अन्य तरह के बेनिफिट्स भी हो सकते हैं, जैसे कॉरपोरेट डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस आदि. इसके अलावा डिस्काउंट ऑफर्स, डीलरशिप और आपके शहर के आधार पर बदल भी सकते हैं. इसलिए, हमारा सुझाव यही है कि कार खरीदने से पहले डिस्काउंट ऑफर्स को डीलरशिप से वेरीफाई जरूर करें.


गौरतलब है कि मारुति सुजुकी वैगन आर देश की टॉप सेलिंग कारों में से एक है और कई अलग-अलग महीने में बेस्ट सेलिंग कर भी रही है. वहीं ऑल्टो की बिक्री भी अच्छी होती है. लेकिन, एस-प्रेसो और सेलेरियो की बिक्री बहुत कम है. यह आमतौर पर बिक्री के मामले में टॉप-20 कारों में भी नहीं रहती हैं.


वैगन आर की प्राइस रेंज 5.54 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये, सेलेरियो की प्राइस रेंज 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये, एस-प्रेसो की प्राइस रेंज 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये और ऑल्टो के10 की प्राइस रेंज 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपये तक है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.