Best Selling SUV- Maruti Brezza: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा मॉडल हैं, लिस्ट में इसकी 7 कारें हैं. फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी मारुति की ही रही है. यह मारुति ब्रेजा है. वर्तमान में ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है. इसकी 15,787 यूनिट्स की बिक्री हुई है, अगर बीते साल की समान अवधि से तुलना की जाए तो फरवरी 2022 में इसकी 9,256 यूनिट्स ही बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 70.56 प्रतिशत का उछाल आया है. 


टाटा नेक्सन की बिक्री
इसके साथ ही, ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को पछाड़ दिया, जो इससे पहले जनवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. फरवरी 2023 में टाटा नेक्सन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही, इसकी 13,914 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बेची गई 12,259 यूनिट्स के मुकाबले 13.50 प्रतिशत अधिक है. 


टाटा पंच की बिक्री
एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टाटा पंच तीसरे नंबर पर रही है, फरवरी 2022 इसकी में कुल 9,592 यूनिट्स ही बिकी थीं, जिसके तुलना में फरवरी 2023 में इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी हैं, जो सालाना आधार पर बिक्री में 16.44 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं, हुंडई क्रेटा इससे भी नीचे रही. 


हुंडई क्रेटा की बिक्री
फरवरी 2023 में हुंडई क्रेटा की कुल 10,421 यूनिट्स ही बिकीं, जिसके साथ यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. फरवरी 2022 में बेची गई 9,606 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर इसकी बिक्री 8.48 प्रतिशत अधिक है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे