Maruti Ertiga Sales Decline: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है. यह एमपीवी सेगमेंट पर राज करती आ रही है. कई अन्य एमपीवी भी भारतीय बाजार में मौजूद हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन वह अर्टिगा के बराबर सेल्स नंबर हासिल करने में नाकाम रही है. हालांकि, जून 2023 का महीना मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा क्योंकि इसकी बिक्री में लगभग 19% की गिरावट (सालाना आधार पर) दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2022 के जून महीने में इसकी 10,423 यूनिट्स बिकी थीं जबकि बीते महीने (जून 2023) में अर्टिगा की कुल 8,422 यूनिट्स ही बिक्री हैं, जो 19 प्रतिशत की गिरावट है. लेकिन, इससे जुड़ी एक अच्छी बात यह रही कि बिक्री में गिरावट के बावजूद यह जून 2023 में भी टॉप सेलिंग एमपीवी रही है. इसके ठीक बाद 
Toyota Innova (Crysta + HyCross) रही है, जिसकी 8,361 यूनिट्स बिकी हैं.


मारुति अर्टिगा के बारे में
इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 7-सीटर कार है. इसका बूट स्पेस 209 लीटर का है, जो थर्ड रो फोल्ड करने पर 550 लीटर तक बढ़ जाता है. इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 


इस इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. पेट्रोल पर यह 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम जनरेट करता है.  इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है.


मारुति अर्टिगा माइलेज
-- पेट्रोल मैनुअल: 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
-- पेट्रोल ऑटोमैटिक: 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
-- अर्टिगा सीएनजी: 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स