Maruti Jimny Stucked In Slush: बहुत से लोगों को ऑफ-रोडिंग का शौक होता है, जिसके लिए वह 4x4 एसयूवी खरीदते हैं. मौजूदा समय में अगर भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 4x4 एसयूवी की बात की जाए तो उनमें महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी का नाम आता है. महिंद्रा थार कई सालों से अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और डिजाइन के साथ अलग अंदाज में लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन, अब हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी इसे टक्कर दे रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्नी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह 4x4 सेटअप में आती है ऑफ-रोडिंग कैपेबल एसयूवी है. लोग इससे ऑफ-रोडिंग का मजा ले सकते हैं. हाल ही में एक यूट्यूबर ने वीडियो अपलोड किया है, जिसमें जिम्नी को ऑफ-रोडिंग के लिए लेकर गया लेकिन वहां जिम्नी कीचड़ में फंस गई है, जिसके बाद जिम्नी को कीचड़ से बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया.


यूट्यूबर ने वीडियो में बताया कि वह जिस जिम्नी को लेकर ऑफ-रोडिंग के लिए गया था, उसमें टायर्स बदलवाए गए थे. इस जिम्नी में कंपनी द्वारा दिए गए टायर्स नहीं थे बल्कि उसने बाहर से अलग टायर्स लगवाए हुए थे. इसके अलावा, पूरी गाड़ी बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी कंपनी ग्राहकों को बेचती है.


वैसे तो ऑफ-रोडिंग के दौरान जिम्नी काफी बेहतर परफॉर्म करती नजर आई लेकिन एक जगह कीचड़ में जाकर यह फंस गई. यहां इसके केबिन के अंदर भी पानी घुस गया .इसके बाद स्थिति यह थी कि जिम्नी को उस कीचड़ से बाहर निकाल पाना मुश्किल था. फिर वहां ट्रैक्टर की मदद ली गई. जिम्नी को पीछे की ओर से ट्रैक्टर से बांधा गया और कीचड़ से बाहर निकाला गया. देखें वीडियो.



यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स