Maruti Jimny Waiting Period & Features: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर ऑफ-रोड एसयूवी जून 2023 के पहले सप्ताह में लॉन्च की जा सकती है. फिलहाल, इसकी बुकिंग जारी है, इसे 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कराया जा सकता है. कार निर्माता की अगली नेक्सा पेशकश को अभी तक 24,500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की काफी डिमांड है, जिसके लिए 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. वहीं, इसके मैनुअल वेरिएंट पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. इसके काइनेटिक येलो, ब्लूइश ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शेड्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार निर्माता की गुरुग्राम स्थित फैसिलिटी नई मारुति जिम्नी के उत्पादन केंद्र के रूप में काम करेगी. इंडो-जापानी वाहन निर्माता प्रति वर्ष लगभग 1 लाख इकाइयों का निर्माण करेगा. घरेलू बाजार के लिए लगभग 7,000 यूनिट प्रति महीना तैयार होंगी. कंपनी इसके फुली-लोडेड अल्फा ट्रिम को प्रोडक्शन में प्राथमिकता देगी क्योंकि इसकी मांग अधिक है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसे फीचर्स हैं.


सेफ्टी के लिए इस लाइफस्टाइल SUV में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल मिलेगा. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर कलर एमआईडी डिस्प्ले, पावर विंडो, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टील व्हील्स मिलेंगे.


मारुति जिम्नी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ K15B 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह सेटअप 105bhp पावर और 134Nm टार्क डिलीवर करेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं. इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4WD सिस्टम मिलेगा, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाता है. इसमें मैनुअल ट्रांसफर केस और लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ तीन मोड- 2H, 4H और 4L भी मिलेंगे.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स