Maruti Suzuki Brezza CNG: सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन इसके लिए काफी हद तक सेटबैक साबित हो रहा है. लेकिन, अब मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को सीएनजी किट के साथ लॉन्च करके इस कमी को दूर कर दिया है. इसके साथ ही, अब मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी बन गई है. ऐसा करके मारुति सुजुकी ने ही तीर से कई निशाने साधे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका मुकाबले टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी एसयूवी से रहता है, जो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ब्रेजा से ज्यादा माइलेज ऑफर करती थीं लेकिन अब सीएनजी अवतार में आने के बाद ब्रेजा इन सभी से ज्यादा माइलेज ऑफर कर रही है, जिससे वह ग्राहक भी इसकी ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो ज्यादा माइलेज के लिए डीजल ऑप्शन चुनते थे और नेक्सन, वेन्यू या सोनेट जैसी एसयूवी खरीद लेते थे.


टाटा नेक्सन (डीजल) 24.07 किलोमीटर, हुंडई वेन्यू (डीजल) 23.4 किलोमीटर और किआ सोनेट (डीजल) 24.1 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती हैं जबकि अब सीएनजी के साथ ब्रेजा 25.51km/kg (ARAI प्रमाणित) का माइलेज देगी. ब्रेजा के मौजूदा 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन में ही फैक्ट्री-फिटेड CNG किट ऑफर की गई है. CNG मोड पर 87.8PS/121.5Nm जनरेट करता है जबकि पेट्रोल मोड पर 100.6PS/136Nm आउटपुट देता है.


मारुति ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 12.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा सीएनजी को 4 वेरिएंट्स- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डुअल टोन में उपलब्ध कराया गया है. इसका LXi S-CNG वेरिएंट 9.14 लाख रुपये, VXi S-CNG वेरिएंट 10.50 लाख रुपये, ZXi S-CNG वेरिएंट 11.90 लाख रुपये और ZXi Dual-Tone S-CNG वेरिएंट 12.06 लाख रुपये का है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे